Combinations for Desired Results

1 से 21 मुखी तक रुद्राक्ष अपने स्वामी ग्रह तथा अपने अधिपति देवता के स्वभाव अनुरुप अलग-अलग फल देने में सक्षम होते हैं. परंतु मनुष्य जीवन एक पेचीदा प्रक्रिया यानी एक कॉन्प्लिकेटेड प्रोसेस है. ईसलिये हमारे मनोवांछित परिणाम प्राप्त करने हेतु विभिन्न मुखी रुद्राक्ष सुनिश्चित कॉम्बिनेशन्स के तौर पर धारण करना लाभदायी सिद्ध होता हैं.

1.  राजयोगकारक त्रिरुद्राक्षबंध (Rajyogkarak 3 Rudraksha Pendant- Politician Combination): 

3, 8, 13  मुखी रुद्राक्ष से यह राजयोग कारक त्रिरुद्राक्ष बंध (Pendant) बनाया गया है.

3 मुखी रुद्राक्ष सूर्य शक्ति से भरपूर होता है, जो आपको शासन करने की क्षमता यानी एडमिनिस्ट्रेटिव पॉवर, रुलिंग पॉवर प्रदान करता है, ऊर्जा देता है, Radiating Confidence प्रदान करता है.

8 मुखी रुद्राक्ष के स्वामी संकटमोचन श्री गणेशजी है तथा केतु ग्रह ईसका अधिपती है. यह मार्ग के सारे अवरोध (Obstacles) दुर करता है और सभी कार्योमे यश देता है. विरोधीयोके मन तथा हेतू मे बदलाव लाकर शत्रुओको भी धारणकर्ता के हित मे सोचने के लिये बाध्य करता है.

13 मुखी रुद्राक्ष के स्वामी ईन्द्रदेव (देवोके राजा) तथा अधिपती कामदेव होते है. धारणकर्ताकी सारी सांसारीक मनोकामनाए पुरी होती है. कामदेव की क्रुपा से आकर्षणशक्ती तथा करिशमाई व्यक्तित्व प्राप्त होता है. अनेक सिध्दीयोको जाग्रुत करते हुए कुंडलिनी जाग्रुती मे सहाय्यकारी होता है. 13 मुखी वशिकरन शक्ती (Attraction Power) से भरपूर होता है.

राजनेता, कारोबारी तथा ब्यूरोक्रेट्स के लिए यह कॉम्बिनेशन अत्यंत शुभ फलदाई माना जाता है.

मुल्य: रु. 20,000 मात्र (नेपाल बिडस् – average size 18 to 20 mm each. Made in Pure Silver)

 

2. करिअर सक्सेस अँड स्टेबिलीटी कॉम्नेबिशन:

 2,4,6, 7 तथा 8 मुखी मुखी रुद्राक्ष ( ब्रेसलेट ) मिला कर यह कॉन्बिनेशन होता है. दो मुखी आपको भावनिक संतुलन, एकता और सौहार्द  (Emotional Balance, Unity & Harmony) प्रदान करता है. 4 मुखी से नॉलेज एंड कम्युनिकेशन मे सुधार आता है. 6 मुखी से इच्छा शक्ति दृढ़ होती है ग्राउंडिंग और फोकस बढता है. 8 मुखी से आपके कार्य क्षेत्र की बाधाएं बाधाएं दूर होते हुए सफलता प्राप्त होती है. तथा 7 मुखी से नये अवसर और धनसमृद्धि (Opportunities & Wealth) प्राप्त होती है.

मार्केटींग, आई-टी, एच आर, मैनेजमेंट क्षेत्र मे कार्यरत employees तथा डॉक्टर, एंजेनिअर्स, Start up कारोबारी, कैरिअर मे सफलता और स्थिरता पाने के लिए यह कॉम्बिनेशन धारण कर सकते है.

मुल्य: रु. 2500 मात्र (जावा बिडस्).

Not available in Nepal Beads at the moment.

 

3. अट्रेक्शन पेंडेंट:

13 mukhi rudraksha

 

13 मुखी रुद्राक्ष से बना यह पेंडंट धारण कर्ता को सम्मोहित करने वाली आकर्षण शक्ति तथा करिश्मा प्रदान करता हैं. 13 मुखी के स्वामी कामदेव तथा अधिपति ग्रह शुक्र है. धारणकर्ता का कामजीवन भी अत्यंत उन्नत होता है.

मुल्य: रु. 14500 मात्र (नेपाल बिड )

 

4.  सिद्ध माला:

rudraksha siddha mala१ से १४ मुखी रुद्राक्ष, गौरीशंकर रुद्राक्ष एवं गणेश रुद्राक्ष से बनाई जानेवाली इस मालामें समस्त ग्रहोंका तथा देवी देवताओका प्रतिनिधित्व करनेवाले रुद्राक्ष समाविष्ट होनेके कारन इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ माला माना जाता है. किसी भी व्यक्ति की जन्मकुंडली में स्थित सारे ज्ञात एवं अज्ञात दोष दूर करने की तथा सारे पापकर्म नष्ट क्षमता इस माला में होती है. सप्तचक्र संतुलित कर अनेक व्याधियोंको दूर रखने का कार्य भी यह माला करती है. अपने कार्यक्षेत्रमे सर्वोच्च सफलता पानेकी अपेक्षा रखनेवाले व्यक्ति इसे श्रद्धापूर्वक धारण कर जीवन में अलौकिक परिवर्तन का अनुभव करते है. दुनियामे कुछ भाग्यशाली लोग ही इसे धारण कर पाते है.

मुल्य:

रु. 1,10,000 मात्र (All Napal Beads except 1 Mukhi)